नई दिल्ली : भारतीय विमानन महानियंत्रक डीजीसीए ने जेट एयरवेज की ग्रीष्मकालीन उड़ानों की 31 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक की निर्धारित उड़ानों को अनुमोदन प्रदान कर दिया है. एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार दूसरी घरेलू विमानन कंपनियों विस्तारा, इंडिगो, एयर इंडिया और गोएयर की ग्रीष्मकालीन उड़ानों को 26 अक्टूबर तक का अनुमोदन मिला है.
यह ग्रीष्मकालीन सत्र सभी विमानन कंपनियों के लिए 31 मार्च, 2019 के लिए शुरू होता है. वित्तीय संकट से उबरने की कोशिश कर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुसीबतें रविवार को उस समय कुछ कम हुई, जब कंपनी के विमान चालकों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने विमान नहीं उड़ाने के अपने आह्वान को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया.