दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्री यातायात में क्रमिक वृद्धि : रिपोर्ट - कोविड की स्थिति में सुधार

जीएमआर द्वारा जारी एक श्वेत पत्र के मुताबिक हवाई यात्रा की मांग में सुधार के साथ दिल्ली हवाईअड्डे में यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. जीएमआर के अनुसार कोविड की स्थिति में सुधार और टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के साथ ही घरेलू यातायात के वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.

दिल्ली हवाईअड्डा
दिल्ली हवाईअड्डा

By

Published : Aug 27, 2021, 3:53 PM IST

मुंबई : जीएमआर द्वारा जारी एक श्वेत पत्र के मुताबिक हवाई यात्रा की मांग में सुधार के साथ दिल्ली हवाईअड्डे में यात्रियों की संख्या में क्रमिक वृद्धि देखी गई है. श्वेत पत्र के अनुसार इस महीने के पहले 10 दिन के दौरान प्रतिदिन लगभग 90,000 यात्रियों ने हवाईअड्डे से यात्रा की है.

यह आंकड़ा मई के मध्य में यात्रियों की संख्या से पांच गुना अधिक है, जब दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 18,000 यात्रियों की आवाजाही होती थी. श्वेत पत्र में कहा गया है कि जून 2021 के अंत तक यह संख्या बढ़कर लगभग 62,000 यात्री प्रतिदिन हो गई है.

जीएमआर के अनुसार कोविड की स्थिति में सुधार और टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के साथ ही घरेलू यातायात के वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.

इसे भी पढे़ं- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

जीएमआर ने कहा कि देश भर में टीकाकरण में वृद्धि के साथ यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन आगामी परिदृश्य निश्चित रूप से कोविड-19 की तीसरी लहर के उभरने पर निर्भर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details