दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

धन शोधन मामला: दीपक कोचर को 19 सितम्बर तक ईडी की हिरासत में भेजा गया - दीपक कोचर को 19 सितम्बर तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने बिजनसमैन दीपक कोचर को 19 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. कोचर और उनकी पत्नी तथा आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर तथा वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत मनी लॉड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं.

धन शोधन मामला: दीपक कोचर को 19 सितम्बर तक ईडी की हिरासत में भेजा गया
धन शोधन मामला: दीपक कोचर को 19 सितम्बर तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

By

Published : Sep 8, 2020, 4:46 PM IST

मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को धन शोधन मामले में यहां की एक अदालत ने 19 सितम्बर तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है.

वीडियोकोन समूह को बैंक से कर्ज देने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सोमवार को पुलिस ने कोचर को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-5जी प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम कर रहे हैं, भारत, अमेरिका, इस्राइल: अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस मामले में हाल ही में इकट्ठे किए गए कुछ नए सबूतों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दीपक कोचर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है.

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत यह मामला पिछले साल जनवरी में दर्ज किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details