दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डी-मार्ट की अप्रैल की आय में 45 प्रतिशत की गिरावट - डी-मार्ट की अप्रैल की आय में 45 प्रतिशत की गिरावट

एवेन्यू सुपरमार्ट्स की अप्रैल की आय में 45 प्रतिशत की गिरावट आई है. लॉकडाउन के चलते इस दौरान कंपनी के आधे से ज्यादा स्टोर बंद रहे हैं.

डी-मार्ट की अप्रैल की आय में 45 प्रतिशत की गिरावट
डी-मार्ट की अप्रैल की आय में 45 प्रतिशत की गिरावट

By

Published : May 24, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स की अप्रैल की आय में 45 प्रतिशत की गिरावट आई है. लॉकडाउन के चलते इस दौरान कंपनी के आधे से ज्यादा स्टोर बंद रहे हैं.

इस दौरान कंपनी का मार्जिन भी प्रभावित हुआ है क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद के पहले दो चरण में विभिन्न उत्पादों की बिक्री की अनुमति नहीं थी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: थोक मंडियों में 1 रुपया प्रति किलो से भी नीचे बिक रहा है टमाटर

कंपनी ने वित्तीय रपट जारी करने के बाद एक वक्तव्य में कहा कि अप्रैल में बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी अनुपस्थित भी रहे हैं. कंपनी ने कहा कि शुरुआत में उसके स्टोरों में 70 प्रतिशत कर्मचारी नहीं आ रहे थे, लेकिन अब स्थिति सुधर रही है. कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण में भी कुछ अंकुश लागू हैं, जिससे उसके स्टोरों में सामान्य से कम ग्राहक आ रहे हैं.

गत 31 मार्च को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के कुल 214 डी-मार्ट स्टोर चल रहे थे. ये स्टोर कुल 78 लाख वर्ग फुट में क्षेत्र में थे.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details