दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डी-मार्ट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.4 प्रतिशत बढ़कर 447 करोड़ रुपये पर - कारोबार न्यूज

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 10.77 प्रतिशत बढ़कर 7,542 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,808.93 करोड़ रुपये रही थी.

डी-मार्ट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.4 प्रतिशत बढ़कर 447 करोड़ रुपये पर
डी-मार्ट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16.4 प्रतिशत बढ़कर 447 करोड़ रुपये पर

By

Published : Jan 9, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16.39 प्रतिशत बढ़कर 446.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 384.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 10.77 प्रतिशत बढ़कर 7,542 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,808.93 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 10.32 प्रतिशत बढ़कर 6,977.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,325.03 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें :फेसबुक के साथ डेटा साझा करने की व्यवस्था में नहीं होगा कोई बदलाव : व्हाट्सएप

एकल आधार पर तिमाही के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शुद्ध लाभ 19.27 प्रतिशत बढ़कर 470.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 394.26 करोड़ रुपये था.

एकल आधार पर कंपनी की आय तिमाही के दौरान 7,432.69 करोड़ रुपये रही. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा कि त्योहारी सीजन की बिक्री की वजह से तिमाही के दौरान कंपनी के कारोबार में सुधार हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details