दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मंदी एक अस्थायी दौर, भारतीय बाजार में व्यापक संभावनाएं हैं - मनोहर भट

बातचीत के दौरान भट ने कार की अनूठी विशेषताएं, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मौजूदा मंदी, कारण, पहले संयंत्र स्थापित करने के लिए अनंतपुर को चुनने का कारण, संयंत्र की निर्यात क्षमता, आंध्र प्रदेश में पिछली और वर्तमान सरकारों से सहयोग, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना आदि शामिल है.

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की मंदी एक अस्थायी दौर, भारतीय बाजार में व्यापक संभावनाएं हैं

By

Published : Aug 25, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:37 AM IST

बेंगलुरु:सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च करते हुए, किआ मोटर्स इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख मनोहर भट ने ईटीवी भारत से विशेष विषयों पर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कार की अनूठी विशेषताएं, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मौजूदा मंदी, कारण, पहले संयंत्र स्थापित करने के लिए अनंतपुर को चुनने का कारण, संयंत्र की निर्यात क्षमता, आंध्र प्रदेश में पिछली और वर्तमान सरकारों से सहयोग, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना आदि शामिल है.

उपभोक्ताओं के लिए एक नया अनुभव लाएगी सेल्टोस

भट ने बताया कि किया मोटर्स ने सेल्टोस को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो अपनी सेगमेंट की अन्य गाड़ियों में भी नहीं है. यहां तक की कई लग्जरी गाड़ियों में भी वो फीचर्स नहीं है, जो हमारे पास है. यह सभी बीएस 6 प्रमाणित गाड़ियां हैं, जिसका मतलब ये भविष्य के अनुकूल हैं.

अनोखे फीचर्स से करेगी बाजार की प्रतिस्पर्धा का सामना

हमने सेल्टोस को भारतीय उपभोक्ता के हिसाब से बनाया है. यह एक भारतीय उपभोक्ता के लिए आदर्श कार है, जिसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो उसके सेगमेंट में विश्व में पहली बार किसी वाहन में दिए गए हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम लगा है और रिमोट से कार रोकी और चलाई जा सकेगी. इसके साथ ही रिमोट की सहायता से कार का एसी संचालित किया जा सकता है और कार में एयर प्यूरीफायर भी लगा है.

ऑटो सेक्टर में आई मंदी के बीच कैसे टिकेगी सेल्टोस

हमने भारत में बहुत बड़ा निवेश किया है. सिर्फ अनंतपुर में इसके प्लांट को लगाने के लिए 1.1 बिलियन का निवेश किया गया है. जो कि सालाना 3 लाख कार का निर्माण करने में सक्षम है. हमने यह निवेश किया है क्योंकि हम मानते है कि भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं. मंदी का यह दौर अस्थाई है और सरकार जल्द ही इसपर काबू पा लेगी.

आन्ध्र प्रदेश ने हमेशा किया सहयोग

हमनें अनंतपुर में अपना प्लांट बनाने के पहले कई मुद्दों पर चर्चा किया. जैसे, लोकेशन, लॉजिस्टिक्स,. पोर्ट से नजदीकी, वेंडर सप्लाई और स्किल्ड लेबर की उपलब्धता. हमें उम्मीद है कि सरकार से भी हमें पूरी सहायता मिलेगी. हमें आंध्र प्रदेश सरकार से हमेशा बहुत सहयोग मिला है.

ये भी पढ़ें:सीतारमण के कदम से भारत की वैश्विक निवेश स्थल के रूप में स्थिति मजबूत होगी: अमेरिकी उद्योग

त्योहारों के सीजन में समर्थन की उम्मीद

त्योहारों के आगामी सीजन में उपभोक्ताओं के लिए किया मोटर्स की सेल्टोस का आकर्षक प्रारंभिक मूल्य ही एक ऑफर की तरह है. इसके साथ ही सेल्टोस आपको एक आकर्षक पैकेज देती है, जिसमें आपको स्टाइलिश डिजाइन, भविष्य के अनुकूल फीचर्स और आधुनिक इंजन मिलता है.

इलेक्ट्रीक व्हीकल के उत्पादन को हम तैयार

वैश्विक तौर पर किया मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में एक बड़ा बाजार शेयर है. हमारे इलेक्ट्रिक व्हीकल अमेरिका, कोरिया और यूरोप में एक चार्ज में 450 किमी तक का बैकअप देते हैं. हमारी फैक्ट्रियां इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण के लिए सक्षम है. सवाल बस यह है कि उपभोक्ताओं की तरफ से इसके लिए कब मांग आती है. हम उसी हिसाब से इलेक्ट्रिक व्हीकल की सप्लाई करेंगे.

भारतीय बाजार हमारे लिए महत्वपूर्ण

हम हर 6 महीने पर एक नया व्हीकल लांच करेंगे, तो बस इंतजार करिए किया के अगले उत्पाद का. हमारा अनंतपुर का प्लांट प्रारंभिक तौर पर भारत में सप्लाई के लिए बनाया गया है, लेकिन हो सकता है आने वाले समय में यह पड़ोसी देशों को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. हमारे लिए बेंगलुरु एक महत्वपूर्ण बाजार है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details