सैन फ्रांसिस्को: विमान विनिर्माता बोइंग का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अगले एक दशक में नए विमानों की मांग कम रहने का अनुमान है. इसकी वजह हवाई यात्रा के अपने पूर्व स्तर से नीचे बने रहना होगी.
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसके अनुमान के मुताबिक अगले दशक में दुनियाभर में 18,350 नए विमानों की दरकार होगी. यह उसके 2019 में लगाए गए अनुमान से 11 प्रतिशत कम है.