दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड-19 महामारी विमानों की मांग एक दशक के लिए कम कर देगी: बोइंग - बोइंग

बोइंग ने मंगलवार को कहा कि उसके अनुमान के मुताबिक अगले दशक में दुनियाभर में 18,350 नए विमानों की दरकार होगी. यह उसके 2019 में लगाए गए अनुमान से 11 प्रतिशत कम है.

कोविड-19 महामारी विमानों की मांग एक दशक के लिए कम कर देगी: बोइंग
कोविड-19 महामारी विमानों की मांग एक दशक के लिए कम कर देगी: बोइंग

By

Published : Oct 7, 2020, 10:41 AM IST

सैन फ्रांसिस्को: विमान विनिर्माता बोइंग का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अगले एक दशक में नए विमानों की मांग कम रहने का अनुमान है. इसकी वजह हवाई यात्रा के अपने पूर्व स्तर से नीचे बने रहना होगी.

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसके अनुमान के मुताबिक अगले दशक में दुनियाभर में 18,350 नए विमानों की दरकार होगी. यह उसके 2019 में लगाए गए अनुमान से 11 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ें-आरबीआई की एमपीसी बैठक के नतीजे 9 अक्टूबर को, क्या है उम्मीदें?

कंपनी ने कहा कि पिछले साल विमान बाजार के 2900 हजार डॉलर का होने का अनुमान था अब इसमें करीब 200 अरब डॉलर की कमी होने का अंदेशा है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details