दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड-19: एयरटेल खुदरा, वितरण कारोबार में भागीदार इकाइयों के 30,000 कर्मचारियों को देगी मई का वेतन

भारती एयरटेल के हब सीईओ (ऊपरी उत्तर) मनु सूद ने कहा है, "हम एक अभूतपूर्व हालतों का सामना कर रहे हैं और लॉकडाउन अप्रैल और मई महीने तक खिंच गया और इसका हमारे कारोबार पर पहले ही बहुत प्रभाव पड़ा है. इस व्यवधान का अन्य श्रेणी के कारोबारों पर और भी बुरा असर हुआ है."

कोविड-19: एयरटेल खुदरा, वितरण कारोबार में भागीदार इकाइयों के 30,000 कर्मचारियों को देगी मई का वेतन
कोविड-19: एयरटेल खुदरा, वितरण कारोबार में भागीदार इकाइयों के 30,000 कर्मचारियों को देगी मई का वेतन

By

Published : Jun 22, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने खुदरा और वितरण कारोबार में भागीदार के तौर पर जुड़ी इकाइयों के करीब 30,000 कर्मचारियों को मई का वेतन देने का निर्णय किया है.

कोविड-19 संकट और लॉकडाउन जैसे मुश्किल वक्त में इनकी मदद के लिए कंपनी ने इस संबंध में अपने सहयोगियों को एक पत्र लिखा है.

कंपनी इससे पहले अप्रैल में भी अपने वितरण और खुदरा फ्रेंचाइजी नेटवर्क के कर्मचारियों को वेतन दे चुकी है. कंपनी के पत्र की प्रतिलिप पीटीआई-भाषा ने देखी है.

इसके मुताबिक भारती एयरटेल के हब सीईओ (ऊपरी उत्तर) मनु सूद ने कहा है, "हम एक अभूतपूर्व हालतों का सामना कर रहे हैं और लॉकडाउन अप्रैल और मई महीने तक खिंच गया और इसका हमारे कारोबार पर पहले ही बहुत प्रभाव पड़ा है. इस व्यवधान का अन्य श्रेणी के कारोबारों पर और भी बुरा असर हुआ है."

ये भी पढ़ें:भारत-चीन तनाव: कारोबारी संघ की मांग, ई-कामर्स कंपनियां बताएं किस देश में बना है सामान

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में कंपनी ने अपने सहयोगियों के 30,000 से अधिक कर्मचारियों का मई का मूल वेतन देने का निर्णय किया है.

सूद ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र ने इस लॉकडाउन जैसे मुश्किल वक्त में देश को और ग्राहकों को आपस में जोड़े रखने में मदद की.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही हालत सामान्य होंगे और कंपनी बाजार में फिर से अपनी साख बनाने में सफल होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details