नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने खुदरा और वितरण कारोबार में भागीदार के तौर पर जुड़ी इकाइयों के करीब 30,000 कर्मचारियों को मई का वेतन देने का निर्णय किया है.
कोविड-19 संकट और लॉकडाउन जैसे मुश्किल वक्त में इनकी मदद के लिए कंपनी ने इस संबंध में अपने सहयोगियों को एक पत्र लिखा है.
कंपनी इससे पहले अप्रैल में भी अपने वितरण और खुदरा फ्रेंचाइजी नेटवर्क के कर्मचारियों को वेतन दे चुकी है. कंपनी के पत्र की प्रतिलिप पीटीआई-भाषा ने देखी है.
इसके मुताबिक भारती एयरटेल के हब सीईओ (ऊपरी उत्तर) मनु सूद ने कहा है, "हम एक अभूतपूर्व हालतों का सामना कर रहे हैं और लॉकडाउन अप्रैल और मई महीने तक खिंच गया और इसका हमारे कारोबार पर पहले ही बहुत प्रभाव पड़ा है. इस व्यवधान का अन्य श्रेणी के कारोबारों पर और भी बुरा असर हुआ है."