दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोविड-19 से निपटने में जुटे ग्राहकों को नि:शुल्क वाहन जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी ऑडी - कोविड 19

ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे उसके ग्राहकों को वाहन को कीटाणुमुक्त करने, वाहन की अंदर और बाहर से सफाई के अलावा उनकी कार को लाने और पहुंचाने की सुविधा उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये दी जाएगी.

कोविड-19 से निपटने में जुटे ग्राहकों को नि:शुल्क वाहन जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी ऑडी
कोविड-19 से निपटने में जुटे ग्राहकों को नि:शुल्क वाहन जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी ऑडी

By

Published : May 1, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी ऑडी ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में आगे रहकर काम करने वाले अपने ग्राहकों को नि:शुल्क वाहन जांच और उनके वाहनों को 'कीटाणुमुक्त' करने की सुविधा उन्हें सम्मान स्वरूप उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे उसके ग्राहकों को वाहन को कीटाणुमुक्त करने, वाहन की अंदर और बाहर से सफाई के अलावा उनकी कार को लाने और पहुंचाने की सुविधा उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये दी जाएगी.

कंपनी ने यह पेशकश अपनी 'सैल्यूट टू कोविड-19 वारियर्स' पहल के तहत की है. इसके अलावा कंपनी ने उन सभी ग्राहकों के लिए वॉरंटी और सर्विस की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है जिनकी वॉरंटी आदि लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:बिहार, पंजाब सहित पांच और राज्य, एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना से जुड़े: पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details