नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी ऑडी ने कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में आगे रहकर काम करने वाले अपने ग्राहकों को नि:शुल्क वाहन जांच और उनके वाहनों को 'कीटाणुमुक्त' करने की सुविधा उन्हें सम्मान स्वरूप उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे उसके ग्राहकों को वाहन को कीटाणुमुक्त करने, वाहन की अंदर और बाहर से सफाई के अलावा उनकी कार को लाने और पहुंचाने की सुविधा उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये दी जाएगी.