दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पहले कटौती, अब मार्च के वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन में देगी गोएयर - एयर इंडिया

गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने एयरलाइन के कर्मचारियों को सूचित किया है कि उनके मार्च माह के वेतन के एक हिस्से का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा.

पहले कटौती, अब मार्च के वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन में देगी गोएयर
पहले कटौती, अब मार्च के वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन में देगी गोएयर

By

Published : Apr 1, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके चलते निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गोएयर ने पिछले सप्ताह अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी.

अब गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने एयरलाइन के कर्मचारियों को सूचित किया है कि उनके मार्च माह के वेतन के एक हिस्से का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा.

वेतन कटौती के अलावा एयरलाइन ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान खर्चों में कमी के लिए और कदम भी उठाए हैं.

एयरलाइन में दूसरे देश में काम करने वाले अपने पायलटों को हटा दिया है. इसके अलावा कर्मचारियों से बारी-बारी से बिना वेतन अवकाश लेने को कहा गया है.

दुबे ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, "कल आप सभी के खातों में वेतन डाल दिया गया. ग्रेड डी और उससे नीचे के कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया गया है."

दुबे ने कहा कि अन्य कर्मचारियों के खातों में कुछ कम वेतन गया है. इसकी वजह वेतन कटौती के साथ यह भी है कि वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन के साथ दिया जाएगा.

कोरोना वायरस फैलने की वजह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इसके चलते सभी घरेलू और वाणिज्यिक उड़ानें रद्द रहेंगी. वायरस संक्रमण प्रभावित कई अन्य देशों ने भी इसी तरह का कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें:ईएमआई ऋण स्थगन: ज्यादातर निजी बैंकों ने ग्राहकों पर छोड़ा फैसला

गोएयर की तरह अन्य एयरलाइंस ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है. इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों का वेतन 25 प्रतिशत तक घटाया है.

विस्तारा ने वरिष्ठ कर्मचारियों ने मार्च में तीन दिन का बिना वेतन का अनिवार्य अवकाश लेने को कहा था.

स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 से 30 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है.

वहीं एयर इंडिया ने आगामी तीन माह के लिए केबिन क्रू सदस्यों को छोड़कर अन्य कर्मचारियों के भत्ता में 10 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details