नई दिल्ली: कोरोना वायरस से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके चलते निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गोएयर ने पिछले सप्ताह अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी.
अब गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने एयरलाइन के कर्मचारियों को सूचित किया है कि उनके मार्च माह के वेतन के एक हिस्से का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा.
वेतन कटौती के अलावा एयरलाइन ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान खर्चों में कमी के लिए और कदम भी उठाए हैं.
एयरलाइन में दूसरे देश में काम करने वाले अपने पायलटों को हटा दिया है. इसके अलावा कर्मचारियों से बारी-बारी से बिना वेतन अवकाश लेने को कहा गया है.
दुबे ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, "कल आप सभी के खातों में वेतन डाल दिया गया. ग्रेड डी और उससे नीचे के कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया गया है."
दुबे ने कहा कि अन्य कर्मचारियों के खातों में कुछ कम वेतन गया है. इसकी वजह वेतन कटौती के साथ यह भी है कि वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन के साथ दिया जाएगा.