दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना का असर: इंडिगो और गो-एयर ने कैंसिलेशन चार्ज माफ किया - GoAir and Indigo to not charge cancellation fee on tickets booked till April 30

कोरोना वायरस के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. जिसके बाद इंडिगो और गो-एयर ने कोरोना वायरस के कारण पैसैंजर्स की संख्या में आई कमी को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट बुकिंग पर कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग चार्ज को माफ कर दिया है.

कोरोना का असर: इंडिगो और गो-एयर ने कैंसिलेशन चार्ज माफ किया
कोरोना का असर: इंडिगो और गो-एयर ने कैंसिलेशन चार्ज माफ किया

By

Published : Mar 8, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: रविवार को गो-एयर ने कहा कि यह कोरोनवायरस वायरस के कारण 30 अप्रैल तक बुक किए गए टिकटों को रद्द या पुनर्निर्धारित करने पर कोई शुल्क नहीं लेगा.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा यह 8 मार्च से 30 अप्रैल के बीच की गई सभी बुकिंग और 8 मार्च से 30 सितंबर के बीच की यात्रा अवधि के लिए लागू होता है.

इससे पहले कोरोना वायरस के चलते इंडिगो ने भी यात्रा की तिथि में बदलाव करने या टिकट कैंसिल करने पर शुल्क माफ कर दिया था.

ये भी पढ़ें-येस बैंक संकट को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू की

विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि वह 12 मार्च से 31 मार्च के दौरान यात्रा के लिए बुक की गई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की यात्रा की तारीख बदलने पर कोई शुल्क नहीं लेगा. ऐसा कोरोना वायरस को लेकर फैले डर के चलते किया गया है.

दोनों विमानन कंपनियों ने कहा कि शुल्क माफी उड़ानों की तारीखों में बदलाव और टिकट रद्द कराने दोनों के लिए है. यह छूट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों उड़ानों पर लागू होगी.

कंपनी ने कहा, "हम इस बात को समझते हैं कि इस समय कोरोना वायरस के चलते कुछ यात्री यात्रा को लेकर चिंतित हैं."

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details