दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: अब घर बैठे खरीदें कार, महिंद्रा ने शुरु किया ऑनलाइन बिक्री मंच - कोरोना वायरस: महिंद्रा ने शुरू किया ऑनलाइन बिक्री मंच

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी नई पहल ओन ऑनलाइन (ऑनलाइन मालिक बनें) के तहत कार ऋण, बीमा, पुरानी कार के बदले नई कार, एसेसरीज और कार खरीदने से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी. ग्राहक चार आसान चरणों में घर बैठे कार खरीदने का काम कर सकते हैं.

कोरोना वायरस: अब घर बैठे खरीदें कार, महिंद्रा ने शुरु किया ऑनलाइन बिक्री मंच
कोरोना वायरस: अब घर बैठे खरीदें कार, महिंद्रा ने शुरु किया ऑनलाइन बिक्री मंच

By

Published : May 8, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शु्क्रवार को एक एकीकृत ऑनलाइन बिक्री मंच शुरू कर दिया. कोरोना वायरस संकट के चलते शुरू किया गया यह मंच ग्राहकों को वाहन खरीद का पूर्ण अनुभव प्रदान करेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी नई पहल ओन ऑनलाइन (ऑनलाइन मालिक बनें) के तहत कार ऋण, बीमा, पुरानी कार के बदले नई कार, एसेसरीज और कार खरीदने से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी. ग्राहक चार आसान चरणों में घर बैठे कार खरीदने का काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-तीसरी बड़ी डील: रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदेगी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी का कार खरीदने से पहले और बाद की प्रकियाओं का ऑनलाइन समाधान पहले से है. लेकिन अब इससे जुड़ी अन्य सुविधाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है.

नाकरा ने कहा कि हाल के समय में सभी श्रेणियों में कार की ऑनलाइन खरीद को काफी पसंद किया गया है. अब हम वाहनों के इस खुदरा बाजार में आ रहे बदलाव के लिए तैयार हैं.

कंपनी ने अपनी इस पहल से देशभर के 270 से अधिक डीलरों और करीब 900 से अधिक बिक्री केंद्रों को जोड़ा है.

सभी डीलर न्यूनतम मानवीय संपर्क रखने के साथ-साथ साफ-सफाई इत्यादि के लिए प्रक्रियाओें का नवीनीकरण कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details