दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सीओएआई ने मोबाइल सिग्नल बूस्टर की बिक्री रोकने के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क किया - मोबाइल सिग्नल बूस्टर

मोबाइल सेवा प्रदाताओं के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि इस तरह के गैर-कानूनी सामानों की बिक्री से ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि सेवा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है.

सीओएआई ने मोबाइल सिग्नल बूस्टर की बिक्री रोकने के लिए दूरसंचार विभाग से संपर्क किया

By

Published : May 13, 2019, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार उद्योग से जुड़ी कंपनियों के संगठन सीओएआई ने प्रतिबंधों के बावजूद कई ई-वाणिज्य वेबसाइटों पर मोबाइल सिग्नल बूस्टर एवं रिपीटर की खुलेआम बिक्री को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग से हस्तक्षेप का आग्रह किया है.

मोबाइल सेवा प्रदाताओं के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि इस तरह के गैर-कानूनी सामानों की बिक्री से ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन होता है बल्कि सेवा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ें:चौथी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में बनी रही है सकारात्मक धारणा: फिक्की सर्वेक्षण

सीओएआई ने ई-वाणिज्य कंपनियों से दूरसंचार सिग्नल बूस्टरों की बिक्री रोकने का आग्रह किया था और इसका आंशिक असर भी देखने को मिला. संगठन के मुताबिक उसकी अपील के बाद कुछ वेबसाइट ने ऐसे सामानों को अपने आनलाइन मंच से हटा लिया है लेकिन कुछ अब भी उनकी बिक्री कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details