नई दिल्ली:रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ दावों का मूल्य बढ़कर कुल 57,382.5 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की भी कुछ कंपनियों के दावे शामिल हैं. कंपनी ने इस संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी.
कंपनी के अंतरिम समाधान पेशेवर प्रदीप कुमार सेठी ने कहा कि 8,189 करोड़ रुपये के नए दावों में से 30 करोड़ रुपये के दावे ही स्वीकार किए गए हैं. इस प्रकार कुल स्वीकृत दावों का मूल्य 49,223.88 करोड़ रुपये हो गया है.