मुंबई: देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच आरपीजी समूह की कंपनी सीएट टायर्स ने सोमवार को अपने एस95 मास्क 'गोसेफ' की पेशकश की. साथ ही कंपनी ने कहा वह व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बनाने के क्षेत्र में भी प्रवेश कर रही है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि छह परत वाले इस मास्क को धोकर फिर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह मास्क देश भर में सीएट शॉपी स्टोर के साथ ही विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है और एक मास्क की कीमत 249 रुपये है.
टायर कंपनी ने कहा, "भारत को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सीएट टायर्स ने गोसेफ एस95 फेस मास्क की पेशकश की है. इसके साथ ही कंपनी ने पीपीई कारोबार में प्रवेश किया है."