नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2,348 करोड़ रुपये के कर्ज में धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में भूषण स्टील के अध्यक्ष (चेयरमैन) संजय सिंघल और उनकी पत्नी व कंपनी की उपाध्यक्ष (वाइस चेयरमैन) आरती सिंघल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर हाल ही में जारी किया गया है जिससे वे अधिकारियों की अनुमति के बिना देश छोड़कर भागने की कोशिश न करें.
किसी आरोप का सामना कर रहे व्यक्ति पर नजर रखने के लिए अधिकारी लुक आउट सर्कलुर जारी करते हैं.
सूत्रों के अनुसार, देश के सभी हवाई अड्डों और प्रवेश व निकास के सभी केंद्रों पर आव्रजन अधिकारी सिंघल और उनकी पत्नी पर नजर रखेंगे और अगर वे देश छोड़कर भागने की कोशिश करेंगे तो अधिकारी इसकी सूचना सीबीआई को देंगे.