दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जियो की मुफ्त कॉल के साथ ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो फाइबर पांच सितंबर से देशभर में उपलब्ध' - Mukesh Ambani,

जियो लैंड लाइन से 500 रुपये मासिक किराये पर अमेरिका और कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल की भी पेशकश की. अंबानी ने कहा, "भारत में जियो गीगा फाइबर की सबसे न्यूनतम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी."

जियो की मुफ्त कॉल के साथ ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो फाइबर पांच सितंबर से देशभर में उपलब्ध'

By

Published : Aug 12, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:07 PM IST

मुंबई: रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा 'जियो गीगा फाइबर को पांच सितंबर से देशभर में शुरू करने की घोषणा की' इसके साथ कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश उपलब्ध कराएगी.

इसके लिए न्यूनतम शुल्क 700 रुपये मासिक होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी यहां कंपनी की 42वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें -रिलायंस आम सभा में जियो फाइबर, सेट टॉप बॉक्स, क्लाउड सर्विस लॉन्च

उन्होंने जियो लैंड लाइन से 500 रुपये मासिक किराये पर अमेरिका और कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल की भी पेशकश की. अंबानी ने कहा, "भारत में जियो गीगा फाइबर की सबसे न्यूनतम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी.

हमारे पास इसके तहत एक जीबीपीएस तक की स्पीड उपलब्ध कराने के प्लान हैं." हमने हर घर तक इसकी पहुंच बनाने के लिए अपने प्लान को वैश्विक दरों के दसवें हिस्से के बराबर रखा है.

उन्होंने कहा कि 'जियो गीगा फाइबर के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे. इसके अलावा 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे. इसे जियो ने "फर्स्ट डे फर्स्ट शो का नाम दिया है."

Last Updated : Sep 26, 2019, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details