दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 24 मई तक के लिए बढ़ायी - नीरव मोदी

संक्षिप्त सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने मोदी की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी. न्यायाधीश ने 30 मई को एक पूर्ण सुनवाई करना निर्धारित किया.

ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 24 मई तक के लिए बढ़ायी

By

Published : Apr 26, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 5:06 PM IST

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने एक अरब डालर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी.

नीरव मोदी इस मामले में प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन में सुनवाई का सामना कर रहे हैं. 48 वर्षीय नीरव मोदी पिछले महीने दक्षिण पश्चिम लंदन में गिरफ्तारी के बाद से ही वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. उसे जेल से वीडियो लिंक के जरिये वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट के समक्ष पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-'एकल जीएसटी, सरल जीएसटी' को लेकर प्रतिबद्ध हैं: राहुल

संक्षिप्त सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने मोदी की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी. न्यायाधीश ने 30 मई को एक पूर्ण सुनवाई करना निर्धारित किया. मोदी की जमानत अर्जी मुख्य मजिस्ट्रेट आर्बुथनॉट ने गत 29 मार्च को इस आधार पर खारिज कर दी थी कि इसका "पर्याप्त खतरा है कि वह आत्मसमर्पण करने में विफल होगा."

माना जाता है कि वह ब्रिटेन में एक निवेशक वीजा पर रहा रहा है जिसके लिए उसने 2015 में आवेदन किया था. नीरव मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था. नीरव मोदी को एक दिन बाद अदालत में पहली बार पेश किये जाने के बाद उसके पास कई पासपोर्ट होने की बात सामने आयी थी.

Last Updated : Apr 26, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details