मुंबई:ब्रिटेन की प्रमुख तेल एवं गैस कंपनी बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ईंधन खुदरा नेटवर्क कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.
रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कंपनी की 42वीं वार्षिक आमसभा के मौके पर सोमवार को यह घोषणा की. पिछले हफ्ते दोनों कंपनियों ने देशभर में नए पेट्रोल पंप खोलने और विमानन कंपनियों के लिए विमान ईंधन की खुदरा बिक्री करने के उद्देश्य से एक नये संयुक्त उपक्रम की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें -रिलायंस आम सभा में जियो फाइबर, सेट टॉप बॉक्स, क्लाउड सर्विस लॉन्च
अभी देशभर में रिलायंस के 1,400 आम पेट्रोल पंप और 31 विमान ईंधन पंप हैं. यह सभी बीपी के साथ बनने वाले नए संयुक्त उपक्रम को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे. इस संयुक्त उपक्रम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीपी की और बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस की होगी.
कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में 5,500 पेट्रोल पंप खोलने का है. अंबानी ने आम सभा में कहा, "एक नई महत्वपूर्ण पहल के तहत बीपी ने कंपनी के पेट्रोल खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. बीपी को यह हिस्सेदारी बेचने से रिलायंस को 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे."