दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - ट्वीट कर दी जानकारी

शॉ ने अपने ट्वीट में लिखा, "पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना के आंकड़ों में एक और मामला जुड़ गया है. मुझमें हल्के लक्षण हैं और मैं आशा करती हूं कि इस लक्षण में ज्यादा बदलाव न हो."

बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By

Published : Aug 18, 2020, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना के आंकड़ों में एक और मामला जुड़ गया है. मुझमें हल्के लक्षण हैं और मैं आशा करती हूं कि इस लक्षण में ज्यादा बदलाव न हो."

ये भी पढ़ें-त्योहारों में मांग बढ़ाने के लिए मारुति, हुंडई, होडा लेकर आई हैं आकर्षक छूट

बता दें कि किरण मजूमदार शॉ देश की सबसे बड़ी बायोटेक कंपनी बायोकॉन की चेयरपर्सन हैं. कॉरपोरेट जगत में किरण मजूमदार एक बड़े नाम के रूप में जानी जाती हैं.

मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर के जरिए समाजसेवा भी करती हैं। फोर्ब्स के मुताबिक शॉ की नेटवर्थ 310 करोड़ डॉलर (21,957 करोड़ रुपए) है.

दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स लिस्ट में किरण मजूमदार शॉ 65वें नंबर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details