दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के 530 करोड़ रुपये के शेयर वॉलमार्ट को बेचे - बिजनेस न्यूज

बिजनेस इंटेलिजेंस मंच पेपर.वीसी. के अनुसार बंसल ने फ्लिपकार्ट के 5.39 लाख से अधिक शेयर वॉलमार्ट की लग्जमबर्ग स्थित इकाई एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को स्थानांतरित किए हैं.

बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के 530 करोड़ रुपये के शेयर वॉलमार्ट को बेचे

By

Published : Jun 25, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी में अपने 7.6 करोड़ डॉलर या 530 करोड़ रुपये के शेयर अमेरिका की दिग्गज खुदरा कंपनी वॉलमार्ट को बेचे हैं.

बिजनेस इंटेलिजेंस मंच पेपर.वीसी. के अनुसार बंसल ने फ्लिपकार्ट के 5.39 लाख से अधिक शेयर वॉलमार्ट की लग्जमबर्ग स्थित इकाई एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को स्थानांतरित किए हैं.

ये भी पढ़ें-ट्राई ने रेलवे को 98,520 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम मुफ्त आवंटित करने के लिए विचार मांगे

पेपर वी.सी. ने कहा कि इस स्थानांतरण के साथ बंसल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के एक छोटे हिस्से का मौद्रिकरण किया है. मौजूदा बिक्री के बाद फ्लिपकार्ट में बंसल की हिस्सेदारी 3.85 प्रतिशत से घटकर 3.52 प्रतिशत पर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details