वॉशिंगटन: दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने घोषणा की है कि वह माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल से नीचे उतर रहे. उन्होंने 1975 में दिवंगत पॉल एलन के साथ मिलकर कंपनी की स्थापना की थी.
गेट्स ने शुक्रवार को लिंक्डइन के माध्यम से कहा, "वैश्विक स्वास्थ्य और विकास, शिक्षा, और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मेरी बढ़ती परोपकारी प्राथमिकताओं के लिए अधिक समय समर्पित करने के लिए मैंने माइक्रोसॉफ्ट और बर्कशायर हैथवे- दोनों सार्वजनिक बोर्डों से पद छोड़ने का निर्णय लिया है जिन पर मैं सेवा करता हूं."
गेट्स ने कहा, "बर्कशायर कंपनियों और माइक्रोसॉफ्ट में नेतृत्व कभी मजबूत नहीं रहा है, इसलिए यह कदम उठाने का समय सही है."
गेट्स 2014 से अब तक माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड के निदेशक बने रहे, हालांकि उन्होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पर अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया, जो वह अपनी पत्नी के साथ चलाते हैं.