दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारती एयरटेल को मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा - 237 करोड़ रुपये का घाटा

कंपनी का एकीकृत राजस्व आलोच्य तिमाही के दौरान करीब पंद्रह प्रतिशत सुधर कर 23,722.7 करोड़ रुपये रहा. यह 2018-19 की समान तिमाही में 20,602.2 करोड़ रुपये रहा था.

भारती एयरटेल को मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा
भारती एयरटेल को मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा

By

Published : May 19, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे यह घाटा पुराने सांविधक बकाये को लेकर व्यय के ऊंचे प्रावधान करने के कारण हुआ है.

वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 107.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

ये भी पढ़ें-भारतीय अर्थव्यवस्था में हो सकता है पांच प्रतिशत संकुचन: गोल्डमैन साक्स

कंपनी का एकीकृत राजस्व आलोच्य तिमाही के दौरान करीब पंद्रह प्रतिशत सुधर कर 23,722.7 करोड़ रुपये रहा. यह 2018-19 की समान तिमाही में 20,602.2 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी ने 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान 7,004 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया. इसमें अधिकांश हिस्सा विधायी बकाये को लेकर है.

मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को इसी तरह के बड़ी राशि के प्रावधान के चलते 32,183.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

वर्ष के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 87,539 करोड़ रुपये रहा.

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 409.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था और उस वर्ष राजस्व 80,780.2 करोड़ रुपये था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details