दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत बायोटेक ने कहा- देश में टीका उत्पादन बढ़ाने के लिए भागीदारी और सहयोग जरूरी - भारत जैसे विशाल देश में टीकाकरण

कोविड वैक्सीन की भारी मांग को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समेत विभिन्न महत्वपूर्ण उपकरणों और सामग्रियों की आपूर्ति जरूरी है. यह बात भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने यूरोपीय संघ-भारत कारोबार गोलमेज सम्मेलन में कही.

भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला
भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला

By

Published : May 9, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : कोविड वैक्सीन की भारी मांग को पूरा करने के लिए भागादारी, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विभिन्न महत्वपूर्ण उपकरणों और सामग्रियों की आपूर्ति जरूरी है. यह बात भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने कही है.

यूरोपीय संघ-भारत कारोबार गोलमेज सम्मेलन में एल्ला ने कहा कि पेटेंट छूट से अधिक महत्वपूर्ण साझेदारी और कच्चे माल की लगातार आपूर्ति है, जो उत्पादन को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे न सिर्फ घरेलू मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि पूरी दुनिया की मांग को पूरा किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में टीकाकरण की जरूरतों को पूरा करने के लिए सहयोग जरूरी है.

एल्ला ने कहा कि हम इसे (कोवैक्सीन) अमेरिका में पंजीकृत कर रहे हैं और हमें यूरोप में ऐसा करके खुशी होगी. इसलिए, हमें यूरोपीय संघ की कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करने और साझेदारी करने में खुशी होगी.

पढ़ेंः₹860 करोड़ के हेरोइन के साथ अफगानी दंपती गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है. हम अपनी आबादी को 2.6 अरब (1.3 अरब लोगों के लिए जुड़वां खुराक) टीके नहीं लगा सकते, जो इस वक्त की मांग है.

उन्होंने कहा कि दो अरब डॉलर की खुराक भी ऐसा लक्ष्य है, जो किसी देश के लिए संभव नहीं.

एल्ला ने कहा कि मुझे पता है कि हम सभी इस बारे में जानते हैं और इसे समझते हैं. लेकिन, मुझे यकीन है कि हम अधिक प्रौद्योगिकी को लाकर या पेटेंट में थोड़ी राहत दे सकते हैं और हम भारतीय निर्माताओं के रूप में इन नई प्रौद्योगिकी का अपने संयंत्रों में उपयोग कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details