दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत बायोटेक ने चिरोन बेहरिंग वैक्सीन को जीएसके से खरीदा

हैदराबाद: शुक्रवार को भारत बायोटेक ने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन एशिया के स्वामित्व वाले चिरोन बेहरिंग वैक्सीन प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की.

भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ कृष्णा एम एला

By

Published : Feb 15, 2019, 5:22 PM IST

भारत बायोटेक और जीएसके ने आने वाले हफ्तों में कई शर्तों को पूरा करने का फैसला किया है. भारत बायोटेक सभी नकद लेनदेन में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के साथ अधिग्रहण करेगा.

ये भी पढ़ें-जनवरी में नई नौकरियों में 15 प्रतिशत का इजाफा

अपने पोर्टफोलियो में चिरोन बेहरिंग टीकों को शामिल करने से भारत बायोटेक को रेबीज वैक्सीन निर्माण में वैश्विक स्तर पर उभरने में मदद मिलेगी.

चिरोन बेहरिंग वैक्सीन दुनिया में उच्च गुणवत्ता वाले रेबीज के सबसे बड़े विनिर्माण में से एक है. इसके साथ ही गुजरात के अंकलेश्वर में एक संयंत्र का मालिक है. यह संयंत्र दुनिया का सबसे पुराना रेबीज वैक्सीन विनिर्माण संयंत्र भी है.

भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ कृष्णा एम एला


मौजूदा अधिग्रहण से भारत बायोटेक को रेबीज वैक्सीन की अतिरिक्त 15 मिलियन खुराक के उत्पादन में मदद मिलेगी. वर्तमान में भारत बायोटेक में रेबीज वैक्सीन की 10 मिलियन खुराक बनाने की क्षमता है.

भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एम एला ने कहा कि वर्तमान अधिग्रहण से देश को लगभग 80% अनुमानित रेबीज वैक्सीन आपूर्ति की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस अधिग्रहण के बाद भारत अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के लिए रेबीज वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति के लिए एक केंद्र के रूप में उभरेगा क्योंकि इन देशों में रेबीज वैक्सीन उत्पादन की कोई इकाइयां नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details