दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेजन पर बिक रहीं 'भैंस की आंख' चप्पलें - भैंस की आंख

इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया पर हो रही है और कंपनी के एप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख चप्पलें दिखने लगती हैं. कंपनी इन चप्पलों के अलावा भी कई और उत्पाद बनाती है.

अमेजन पर बिक रहीं 'भैंस की आंख' चप्पलें

By

Published : Jun 7, 2019, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: एक भारतीय कंपनी ने अपने ब्रांड का नाम 'भैंस की आंख' रखा है, जिसका आशय आश्चर्य या झटका लगने से है.

इन चप्पलों की बिक्री अमेजन इंडिया पर हो रही है और कंपनी के एप में भैंस लिखकर सर्च करने से भैंस की आंख चप्पलें दिखने लगती हैं. कंपनी इन चप्पलों के अलावा भी कई और उत्पाद बनाती है.

अमेजन पर बिक रहीं 'भैंस की आंख' चप्पलें

इन चप्पलों की वाजिब कीमत रखी गई है और कई यूजर्स ने इनकी प्रशंसा भी की है.

अमेजन पर इन उत्पादों के बारे में कंपनी ने लिखा है, "लंबे समय तक काम के थकान के बाद हमारी चप्पलों को पहन कर आप आराम महसूस करेंगे. क्या आप गर्म, नरम, मुलायम और आरामदायक चप्पलें खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए है."

अमेजन पर ना सिर्फ 'भैंस की आंख' जैसे अपारंपरिक नाम के ब्रांड्स हैं. बल्कि आप 'ड्रंकेन वुमेंस स्लिप ऑन कारपेट स्लिपर्स' या 'ड्रंकेन वुमेंस स्ट्रिप्ड बोनॉट विंटर कारपेट स्लिपर्स' भी पा सकते हैं, जिनका निर्माण 'ड्रंकेन' नाम की ब्रांड करती है.

ये भी पढ़ें:'पबजी मोबाइल, गेम फॉर पीस का राजस्व रोजाना 48 लाख डॉलर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details