ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

'एक जिला- एक उत्पाद' को बढ़ावा देने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करें बैंक : सीतारमण - forward one district one product agenda

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद कहा एक जिला-एक उत्पाद को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों को और राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 8:38 PM IST

मुंबई :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक जिला- एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को राज्यों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया. सीतारमण ने यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा कि वे निर्यातकों के संगठनों से बातचीत करें और उनकी जरूरतों को समझें.

उन्होंने एक जिला, एक उत्पाद निर्यात एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों से राज्यों के साथ मिलकर काम करने को कहा है.

वित्त मंत्री ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने महामारी के बावजूद अच्छा काम किया और इस दौरान वह रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर निकले हैं. वित्त मंत्री ने बैंकों से वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र को समर्थन देने को भी कहा. बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के समर्थन में उनकी तरफ से उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई है.

इसे भी पढे़ं-वित्त मंत्री सीतारमण का राहुल से सवाल, मुद्रीकरण की समझ है क्या ?

एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा कि क्या राहुल गांधी मौद्रिकरण के बारे में जानते हैं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के संसाधनों को बेचने का काम हुआ है. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) पर सवाल उठाए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details