मुंबई: जाने माने बैंकर और उद्यमी उदय कोटक ने शुक्रवार को कहा कि वाहनों की खरीद के लिये कर्ज देने को बैंक तैयार हैं और इसे लेकर पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं है.
कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उद्योग व वाणिज्य संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मौजूदा अध्यक्ष उदय कोटक ने कोरोना वायरस महामारी के बीच वाहन उद्योग के समक्ष आ रही आपूर्ति संबंधी दिक्कतों को दूर करने का सरकार से अनुरोध भी किया.
ये भी पढ़ें-जानिए आपका यूपीआई लेनदेन मुफ्त हैं या नहीं
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के 60 वें वार्षिक अधिवेशन के विशेष पूर्ण सत्र में कोटक ने कहा कि सरकार और उद्योग के बीच साझेदारी मौजूदा अनिश्चित समय से बाहर आने की कुंजी है.
उन्होंने कहा, "इस समय, मुझे पैसे की उपलब्धता का कोई मुद्दा दिखाई नहीं दे रहा है, जो कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यदि मांग है तो बैंक वाहनों के लिये कर्ज देने को तैयार हैं. अत: इस स्तर पर, मुझे वाहनों के कर्ज को लेकर ब्याज दर अथवा धन की कमी का कोई मुद्दा नहीं दिखाई देता है."