दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वाहन खरीदने के लिये कर्ज देने को तैयार हैं बैंक, पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं: उदय कोटक - Uday Kotak

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उद्योग व वाणिज्य संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मौजूदा अध्यक्ष उदय कोटक ने कोरोना वायरस महामारी के बीच वाहन उद्योग के समक्ष आ रही आपूर्ति संबंधी दिक्कतों को दूर करने का सरकार से अनुरोध भी किया.

वाहन खरीदने के लिये कर्ज देने को तैयार हैं बैंक, पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं: उदय कोटक
वाहन खरीदने के लिये कर्ज देने को तैयार हैं बैंक, पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं: उदय कोटक

By

Published : Sep 4, 2020, 7:10 PM IST

मुंबई: जाने माने बैंकर और उद्यमी उदय कोटक ने शुक्रवार को कहा कि वाहनों की खरीद के लिये कर्ज देने को बैंक तैयार हैं और इसे लेकर पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं है.

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उद्योग व वाणिज्य संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मौजूदा अध्यक्ष उदय कोटक ने कोरोना वायरस महामारी के बीच वाहन उद्योग के समक्ष आ रही आपूर्ति संबंधी दिक्कतों को दूर करने का सरकार से अनुरोध भी किया.

ये भी पढ़ें-जानिए आपका यूपीआई लेनदेन मुफ्त हैं या नहीं

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के 60 वें वार्षिक अधिवेशन के विशेष पूर्ण सत्र में कोटक ने कहा कि सरकार और उद्योग के बीच साझेदारी मौजूदा अनिश्चित समय से बाहर आने की कुंजी है.

उन्होंने कहा, "इस समय, मुझे पैसे की उपलब्धता का कोई मुद्दा दिखाई नहीं दे रहा है, जो कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यदि मांग है तो बैंक वाहनों के लिये कर्ज देने को तैयार हैं. अत: इस स्तर पर, मुझे वाहनों के कर्ज को लेकर ब्याज दर अथवा धन की कमी का कोई मुद्दा नहीं दिखाई देता है."

कोटक ने इस बात पर जोर दिया कि बैंक वाहनों के लिये कर्ज देने को तैयार हैं, इच्छुक हैं और वे देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हमें जो सुनिश्चित करने की जरूरत है, वह तार्किक क्रेडिट इतिहास वाले उचित ग्राहक की पहचान करना है."

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में बड़ी गिरावट करना सकारात्मक है और कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) लगातार नीचे आ रही हैं.

कोटक ने कहा, "इसके साथ साथ बांड बाजार और धन बाजार की दरें भी ठीक-ठाक नीचे आयी हैं. मौद्रिक नीति के मामले में पहले ही बहुत सारा काम किया जा चुका है."

उन्होंने कहा, चुनौती यह है कि हम आपूर्ति और मांग को कैसे तेज करते हैं. कोटक ने कहा, "वाहन उद्योग को आपूर्ति पक्ष की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और लॉकडाउन के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान हैं."

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच सहज दृष्टिकोण की जरूरत है ताकि आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि दीर्घ अवधि में वाहन उद्योग की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिये सड़कों की बुनियादी संरचना में निवेश की जरूरत है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details