दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 19, 2019, 9:19 PM IST

ETV Bharat / business

बैंक कर्मचारी संघों ने जेट के कर्मचारियों की नौकरी बचाने के लिए मोदी से लगाई गुहार

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने मोदी को लिखे पत्र में लिखा है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों को जेट एयरवेज को ऋण देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिये.

कॉन्सेप्ट इमेज।

मुंबई : बैंक कर्मचारी संघों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संकट में घिरी विमानन कंपनी जेट एयरवेज को सरकारी नियंत्रण में लेने का आग्रह किया है, ताकि एयरलाइन कंपनी में काम करने वाले 22,000 कर्मचारियों का भविष्य सुनिश्चित किया जा सके.

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने मोदी को लिखे पत्र में लिखा है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों को जेट एयरवेज को ऋण देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिये.

जेट एयरवेज ने 25 साल परिचालन के बाद बुधवार मध्यात्रि से परिचालन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. बैंकों की समिति की ओर से 400 करोड़ रुपये की तत्कात ऋण सहायता नहीं मिलने की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा.

संघ ने कहा, "हम जानते हैं कि बैंकों ने जेट एयरवेज की कमान संभालने के लिए संभावित निवेशकों से बोली मांगी हैं. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो हम आपसे (प्रधानमंत्री से) एयरलाइन कंपनी की कमान सरकारी हाथों में लेने का आग्रह करते हैं, ताकि कंपनी के 22,000 कर्मचारियों की नौकरियों को बचाया जा सके."

बैंक संघ ने इसके साथ ही बैंकों को एयरलाइन को अधिक पैसा उधार देने के लिए मजबूर करने के किसी भी कदम का विरोध किया है.

कर्मचारी संघ ने कहा, "जेट एयरवेज को बचाने के लिए हर कोई बैंक की ओर इस तरह देख रहा है कि वह राहत पैकेज दे दें जैसे कि ऋणदाता ही कंपनी के मालिक हैं." उन्होंने जेट एयरवेज के मामले में जांच की भी मांग की है.

कर्मचारी संघ ने कहा, "नरेश गोयल अब भी कंपनी के प्रवर्तक हैं और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयर धारक हैं. यह उनकी सरदर्दी है कि वह कंपनी को चलाए या फिर उसे किसी को बेच दें." बैंक कर्मचारी संघों का कहना है कि पूरे मामले को इस तरह बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बैंकों पर दबाव बनाया जा सके और वह कंपनी को बचाने के लिये और कर्ज दे दें.

गोयल को इस पूरे मामले से अलग रखने का प्रयास हो रहा है जबकि वास्तव में इस पूरे संकट के पीछे वही जवाबदेह व्यक्ति हैं. पत्र में कहा गया है, "मामले में हम सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हैं ताकि बैंकों को उनका और धन एयरलाइन में लगाने के लिये मजबूर नहीं किया जाये."
ये भी पढ़ें : जीवीके ने हवाईअड्डा इकाई की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का करार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details