नई दिल्ली: बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 266.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में गिरावट से उसका मुनाफा बढ़ा है.
एक साल पहले की जुलाई - सितंबर अवधि में बैंक को 1,156.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,985.50 करोड़ रुपये हो गई. 2018-19 की इसी तिमाही में उसकी आय 10,800.24 करोड़ रुपये थी.
फंसे कर्ज के लिए प्रावधान सितंबर तिमाही में कम होकर 1,452.09 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,343.27 करोड़ रुपये था.