दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मद्रास हाईकोर्ट ने 'टिक-टॉक' मोबाइल एप को डाउनलोड करने पर रोक लगाई - Tic Tok

मदुरै पीठ ने बुधवार को केंद्र सरकार को भारत में इस ऐप को डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए अंतरिम आदेश जारी किया और मीडिया को भी इस ऐप के जरिए बने वीडियो का प्रसारण नहीं करने के लिए कहा.

मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र को 'टिक टॉक ' पर प्रतिबंध लगाने को कहा

By

Published : Apr 5, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 11:11 AM IST

मदुरै: मद्रास उच्च न्यायालय ने चीनी वीडियो मोबाइल ऐप 'टिक-टॉक' के डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है. अदालत ने कहा कि यह युवाओं के भविष्य और बच्चों के दिमाग को खराब कर रहा है.

एक वकील द्वारा दर्ज याचिका पर सुनवाई करते हुए, मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने बुधवार को केंद्र सरकार को भारत में इस ऐप को डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए अंतरिम आदेश जारी किया और मीडिया को भी इस ऐप के जरिए बने वीडियो का प्रसारण नहीं करने के लिए कहा. अदालत ने कहा कि टिक टॉक द्वारा अनुचित कंटेंट मुहैया कराया जा रहा है और इसे रोकना सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें-'न्याय' योजना से मध्यम वर्ग पर कर का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा: चिदंबरम

इससे पहले, तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एम. मानिकांदन ने कहा था कि राज्य इस ऐप को भारत में प्रतिबंधित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगा. टिक टाक ऐप यूजर्स को शॉर्ट वीडियो शूट करने और इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details