दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजाज ने पेश किया सीटी110 का नया संस्करण, शुरुआती कीमत 37,997 रुपये - बजाज

बजाज कंपनी ने एक बयान में कहा कि नये सीटी110 को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह खराब सड़कों पर भी बेहतर ढंग से चल सके. इसमें 115 सीसी का इंजन है.

बजाज ने पेश किया सीटी110 का नया संस्करण, शुरुआती कीमत 37,997 रुपये

By

Published : Jul 22, 2019, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने सोमवार को शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल सीटी110 का नया संस्करण पेश किया. इसकी यहां शोरूम में कीमत 37,997 रुपये से 44,480 रुपये के बीच है.

कंपनी के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, "सीटी श्रेणी उन उपभोक्ताओं के लिये है जिन्हें किफायती कीमत पर अच्छी बाइक चाहिये. उन्होंने कहा कि कंपनी अभी तक सीटी श्रेणी की 50 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है."

जानिए खासियत

  • कंपनी ने एक बयान में कहा कि नये सीटी110 को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह खराब सड़कों पर भी बेहतर ढंग से चल सके.
  • इसमें 115 सीसी का इंजन है.
  • कंपनी ने कहा कि किक से स्टार्ट होने वाले संस्करण की कीमत 37,997 रुपये है.
  • जबकि स्विच से स्टार्ट होने वाले संस्करण की कीमत 44,480 रुपये (दिल्ली एक्स-शो रूम) है.

ये भी पढ़ें-इंडिगो विवाद: इंटरग्लोब एविएशन ने निदेशक मंडल में सदस्यों की संख्या 10 करने का निर्णय लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details