मुंबई :बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपने सभी मॉडलों की मुफ्त सर्विस अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है.
बजाज ऑटो ने कई राज्यों द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण यह फैसला किया.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल से 31 मई के बीच खत्म होने वाली वाहनों की मुफ्त सर्विस अवधि अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.