दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑटो एक्सपो 2020: प्रमुख कंपनियों ने नए वाहनों का किया अनावरण - मर्सिडिज बेंज

हुंडई मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम एसयूवी टक्सन का एक नया संस्करण लॉन्च कर ऑटो एक्सपो में खंड में अपनी उपस्थिति को बढ़ाया. अन्य नए लॉन्च जानने के लिए लेख पढ़ें.

business news, auto expo, hyundai, kia motors, renault, tata motors, mercedes benz, mg motors, कारोबार न्यूज, ऑटो एक्सपो, हुंडई, किया मोटर्स, रेनॉ, मर्सिडिज बेंज, एमजी मोटर्स
ऑटो एक्सपो 2020: प्रमुख कंपनियों ने नए वाहनों का किया अनावरण

By

Published : Feb 5, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:14 AM IST

ग्रेटर नोएडा: द्विवार्षिक ऑटोमोबाइल शो, ऑटो एक्सपो में बुधवार को मीडिया प्रस्तुतियां होंगी और जिसका गुरुवार को आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया जाएगा. एक्सपो ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में 7-12 फरवरी तक जनता के लिए खुला रहेगा.

यहां इस कार्यक्रम में लॉन्च किए गए सभी नए वाहनों की सूची दी गई है:

हुंडई ने पेश की नयी 'टक्सन'

हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी टक्सन पेश की। इसके माध्यम से कंपनी की नजर इस श्रेणी में अपनी मौजूदगी मजबूत करने पर है. यहां चल रहे ऑटो एक्सपो में इस मॉडल को पेश करने के दौरान कपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि नयी टक्सन में उन्नत प्रौद्योगिकी, डिजाइन है और इसका प्रदर्शन बेहतर है.

किम ने कहा कि हुंडई लगातार अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने को तत्पर रहती है. वह अपने ग्राहकों की आज की जरूरत के हिसाब से श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.

बजट में आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद कंपनी की इलेक्ट्रिक कार कोना ईवी के दाम बढ़ने की संभावना के बारे में किम ने कहा, "अभी हम कोना के कुछ कलपुर्जे दक्षिण कोरिया से मंगा रहे हैं. नए बजट प्रस्तावों के मुताबिक आयात शुल्क पांच प्रतिशत बढ़ेगा. हम समझ रहे हैं कि सरकार 'मेक इन इंडिया' को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसलिए हम अपने उत्पाद के अधिक से अधिक हिस्से का स्थानीयकरण करेंगे."

किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में पेश की कार्निवल

दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे बहुउ्द्देशीय वाहन श्रेणी (एमपीवी) में रखा है.

किया मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में पेश की कार्निवल

कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन संस्करण उतारे हैं. इसके प्रीमियम संस्करण की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज संस्करण की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजीन मॉडल की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है.

किया मोटर्स इंडिया ने कहा कि इस कार की बुकिंग खुलने के पहले दिन 1,400 से अधिक बुकिंग मिली थीं. अब तक उसे इस कार के लिए कुल 3500 बुकिंग मिल चुकी हैं.

जीडब्ल्यूएम भारत में एक अरब डॉलर निवेश के लिए प्रतिबद्ध

चीन की वाहन कंपनी ग्रेट वाल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) ने बुधवार को कहा कि वह भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी. यह निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि वह शोध एवं विकास, विनिर्माण और बिक्री एवं विपणन क्षेत्र में करीब 7,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

कंपनी की भारतीय अनुषंगी के बिक्री एवं विपणन निदेशक हरदीप बरार ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि अगले तीन से पांच साल में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार होगा. हमारा लक्ष्य समग्र श्रंखला का निर्माण करना है जिसमें शोध-विकास, उत्पादन और बिक्री एवं विपणन शामिल है."

मारुति का अगले कुछ साल में 10 लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बेचने का लक्ष्य

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले कुछ साल में दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बनाने और बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह देश में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगा.

मारुति का अगले कुछ साल में 10 लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बेचने का लक्ष्य

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि पिछले एक दशक में कंपनी सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड विकल्प वाली दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारों की बिक्री पहले ही कर चुकी है. यहां चल रहे ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी कॉन्सेप्ट कार 'फ्यूचरो-ई' पेश की.

आयुकावा ने कहा कि यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसे दुनिया के सामने पहली बार पेश किया गया है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार हम 'मिशन ग्रीन मिलियन' के साथ आए हैं. यह हमारी देश में सस्ती और सतत हरित प्रौद्योगिकी को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमने अगले कुछ साल में दस लाख हरित वाहनों के विनिर्माण और बिक्री का लक्ष्य रखा है."

फॉक्सवैगन ने दो नयी एसयूवी की बुकिंग शुरू की

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने अपने दो नये आने वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की योजना इन एसयूवी को इस साल की पहली छमाही में उतारने की है.

फॉक्सवैगन ने दो नयी एसयूवी की बुकिंग शुरू की

कंपनी का इरादा अगले दो साल में देश में चार एसयूवी उतारने का है. कंपनी ने टिगुआन आलस्पेस और टी-रॉक की बुकिंग शुरू कर दी है.

टिगुआन आलस्पेस पेट्रोल इंजन वाली सात सीटों की एसयूवी है. वहीं पांच सीटों वाली टी-रॉक कूपे स्टाइल की है और इसमें सात-स्पीड पावरट्रेन है.

महिेद्रा की सवा आठ लाख रुपये में ई-केयूवी100 की पेशकश
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण बुधवार को पेश किया. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने यहां जारी ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया.

महिेद्रा की सवा आठ लाख रुपये में ई-केयूवी100 की पेशकश

कंपनी का दावा है कि ई-वाहन श्रेणी में यह देश की सबसे मुफीद कार है. ई-केयूवी100 एक बार चार्ज करने के बाद 147 किलोमीटर तक जा सकती है. इसमें स्वचालित गियर हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है. यह एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

एक्सपो में कंपनी ने इसके अलावा ई-एक्सयूवी300 को भी प्रदर्शित किया. यह 2021 की दूसरी छमाही तक बाजार में उपलब्ध होगी. इसके अलावा कंपनी ने अपनी एटोन को भी पेश किया जो एक नए जमाने का शहरी परिवहन साधन है. वहीं फनस्टर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जिसमें छत को अपनी सुविधा अनुसार लगाने और हटाने का विकल्प है.

रेनो ने पेश की स्वचालित गियर वाली ट्राइबर, दो साल में ला सकती है पहली इलेक्ट्रिक कार
फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने यहां ऑटो एक्सपो में बुधवार को अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया. एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होता है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहते हैं. ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है.

रेनो ने पेश की स्वचालित गियर वाली ट्राइबर

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की दिशा में काम कर रही है. हम अगले दो साल में पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने मध्यम अवधि में अपनी घरेलू बिक्री दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. वर्ष 2019 में रेनो इंडिया की बिक्री 7.9 प्रतिशत बढ़कर 88,869 कारों की रही है. घरेलू बाजार में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने बिक्री में वृद्धि हासिल की और 13,500 कारों का निर्यात भी किया.

टाटा मोटर्स अगले डेढ़-दो साल में पेश करेगी चार और वाहन: चंद्रशेखरन
टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा मोटर्स अगले डेढ़ से दो साल में चार और वाहन पेश करेगी. कंपनी 'सेस' (सीईएसएस) पर जोर दे रही है. सेस से आशय वाहनों के 'कनेक्टेड', 'इलेक्ट्रिक', 'शेयर्ड' और 'सेफ' होने से है. यह भविष्य के परिवहन साधन होंगे.

टाटा मोटर्स अगले डेढ़-दो साल में पेश करेगी चार और वाहन: चंद्रशेखरन

चंद्रशेखरन ने कहा, "टाटा मोटर्स समूह की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर सुरक्षा पर विशेष जोर दे रहा है. वर्ष 2017 में टिगॉर को पेश करने के बाद हमने पिछले हफ्ते नेक्सा को पेश किया है. अगले डेढ़ से दो साल में हम चार और उत्पाद पेश करेंगे."

उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स, टाटा समूह की सात और कंपनियों के साथ मिलकर देश में इलेक्ट्रिक वाहन और भविष्य के सतत परिवहन के विस्तार पर काम कर रहा है. कंपनी के इस क्षेत्र में लगातार निवेश करते रहने की उम्मीद है.

कंपनी ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो में चार वैश्विक लॉन्च किए. इसमें से एक कार बनने की प्रक्रिया में है जबकि एक को कंपनी ने बाजार में उतारा है. कंपनी ने 13.69 लाख रुपये में 'हैरियर' का मैनुअल संस्करण पेश किया. जबकि इसके ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 16.25 लाख रुपये रखी है. इसके अलावा कंपनी ने ग्रेविटास को भी पेश किया जो बाजार में 2020-21 की पहली छमाही में आएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details