अडाणी की खदान परियोजना मंजूरियों के लिए समयसीमा निर्धारित की जाए: क्वींसलैंड प्रमुख - Mine Project
आस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न चुनाव में लेबर पार्टी को कम वोट मिला और लिबरल पार्टी के स्काट मारीसन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद क्वींसलैंड की प्रमुख का यह बयान आया है.
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की प्रमुख (प्रीमियर) एनास्टेसिया पलाज्जुक ने अडाणी समूह से कोयला खदान परियोजना से जुड़ी मंजूरियों को प्राप्त करने की समयसीमा निर्धारित करने के लिए पर्यावरण नियामक के साथ बैठक करने को कहा है.
आस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न चुनाव में लेबर पार्टी को कम वोट मिला और लिबरल पार्टी के स्काट मारीसन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद क्वींसलैंड की प्रमुख का यह बयान आया है.
ये भी पढ़ें-भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
पलाज्जुक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह खदान परियोजना की मंजूरियों की निगरानी के लिए महा समन्वयक (को - आर्डिनेटर जनरल) की नियुक्ति करेंगी. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोग इन प्रक्रियाओं से तंग आ चुके हैं , मुझे पता है कि मैं इन प्रक्रियाओं से परेशान हो चुकी हूं, मुझे पता है कि मेरे स्थानीय सदस्य इससे तंग हैं. मैंने दोनों पक्षों अडाणी और स्वतंत्र नियामक (डीईएस) को महा समन्वयक के साथ बैठने को कहा है. मैं चाहती हूं कि वास्तव में वे कल मिलें. मैं चाहती हूं कि वे साथ बैठे और फैसलों के लिए समयसीमा निर्धारित करने के लिए काम करें. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं, हम नौकरियों को ध्यान में रखकर रोज काम कर रहे हैं."
अडाणी समूह फिलहाल दो पर्यावरण प्रबंधन योजनाओं के लिए मंजूरी का इंतजार कर रहा है. इनमें से एक काले गले वाले दुर्लभ पक्षी फिच और दूसरा भूमिगत जल के प्रबंधन से जुड़ा है. पिछले महीने, संघीय सरकार ने परियोजना के लिए अंतिम पर्यावरण मंजूरी दी थी.
अडाणी माइनिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुकस डो ने कहा कि वह क्वींसलैंड सरकार के सुर बदलने को लेकर सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा, "मैं यह सुनकर उत्साहित हूं कि प्रीमियर ने आखिरकार कहा कि जो हुआ वो बहुत हुआ लेकिन हकीकत है कि हमें एक और प्रक्रिया मिल गई है.
डो ने कहा, "यदि दो सप्ताह के भीतर ये मंजूरियां नहीं दी जाती है तो यह प्रक्रिया जिसका प्रीमियर ने जिक्र किया है सिवाए देरी करने की राजनीतिक रणनीति के अलावा कुछ नहीं है." अधिकारी ने कहा कि परियोजना को मंजूरी मिलते ही कंपनी निर्माण का काम शुरू करने के लिए तैयार है.