दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑडी इंडिया की 2021 में खुदरा बिक्री दोगुना बढ़कर 3,293 इकाई पर - Audi India retail sales

ऑडी इंडिया (Audi India) के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और कलपुर्जों, जिंस की कीमतों, माल-ढुलाई में चुनौती जैसे अन्य वैश्विक बाधाओं के बावजूद हम 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.

ऑडी इंडिया
ऑडी इंडिया

By

Published : Jan 3, 2022, 12:58 PM IST

नई दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी की वर्ष 2021 के दौरान भारत में खुदरा बिक्री दोगुना (Audi India retail sales double) बढ़कर 3,293 इकाई की हो गई. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि वर्ष 2020 में उसने 1,639 इकाई बेचीं थी.

ऑडी इंडिया के अनुसार बिजली से चलने वाली ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी, आरएस ई-ट्रॉन जीटी और ए-सेडान के साथ पेट्रोल से चलने वाली क्यू श्रेणी के वाहनों की बिक्री बढ़ने से यह वृद्धि हुई है.

पढ़ें :साल 2022 में निवेश कर बेहतर लाभांश कैसे प्राप्त करें ?

इसके अलावा एसयूवी क्यू2, क्यू5 और क्यू8 के साथ ए4 और ए6 मॉडल कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले वाहन बने रहे। वही ऑडी आरएस और एस की 2022 में भी मजबूत मांग जारी है.

ऑडी इंडिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और कलपुर्जों, जिंस की कीमतों, माल-ढुलाई में चुनौती जैसे अन्य वैश्विक बाधाओं के बावजूद हम 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details