नई दिल्ली:ताइवान की बड़ी तकनीकी कंपनी आसुस के जैनफोन 6 को भारत में 19 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने डिवाइस का नाम बदलकर आसुस 6जेड कर दिया है.
ट्रेडमार्क जेन, जेनफोन या किसी अन्य समान ट्रेडमार्क के तहत उत्पादों की बिक्री से कंपनी को प्रतिबंधित करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है.
फ्लिपकार्ट पर आसुस 6जेड की जानकारी देने वाला पेज फोन की सभी प्रमुख विशेषताओं और विशिष्टताओं को सूचीबद्ध कर रहा है.