सैन फ्रांसिस्को : एप्पल के आपूर्तिकर्ताओं ने पांचवीं पीढ़ी के आईपैड एयर (Apple iPad Air5) और तीसरी पीढ़ी के आईफोन एसई (Apple iPhone SE3) का वृहद स्तर पर उत्पादन शुरू (production of iPad Air5 and iPhone SE3 begins) कर दिया है. जापान के ब्लॉक मैक ओटाकारा के हवाले से यह जानकारी मिली है. आईपैड एयर और आईफोन एसई के नए मॉडल (New Models of iPad Air and iPhone SE) के आठ मार्च को लांच किये जाने की संभावना है.
इसके अतिरिक्त, एप्पल 2022 की पहली छमाही में 27 इंच की आईमैक लांच (Apple to launch new iMac with new design) कर सकती है. इसे मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ दोबारा डिजाइन किया गया है. यह आईमैक प्रोमोशन को सपोर्ट करने वाला (iMac promotion support) हो सकता है.