सैन फ्रांसिस्को: भारत में अपने व्यापार की वृद्धि को देखते हुआ एप्पल ने 2021 में देश में पहला ब्रांडेड रिटेल स्टोर खोलने के लिए तैयार है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने शेयरधारकों को यब बात बताई.
एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क में वार्षिक शेयरधारक की बैठक में निवेशकों से बात करते हुए, कंपनी ने पुष्टि की कि अगले साल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में अपना पहला ऑफलाइन रिटेल आउटलेट खोलेगा.
उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि कोई और हमारे लिए ब्रांड चलाए."
एप्पल सीईओ ने कहा, "हम खुदरा क्षेत्र में बहुत अच्छे भागीदार नहीं होंगे. हम अपना काम करना चाहते हैं."
देश में अपने उपकरणों को बेचने के लिए वर्तमान में एप्पल के पास थर्ड पार्टी रीसेलर आउटलेट्स हैं.
ऐसी खबरें हैं कि एप्पल ने अपने आगामी ब्रांडेड रिटेल स्टोर के लिए मुंबई में एक स्थान किराए पर लिया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस स्थान का खुलासा नहीं किया है.
एप्पल के अनन्य ऑनलाइन स्टोर में इस साल तीसरी तिमाही में कामकाज शुरू होने की उम्मीद है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज फिलहाल भारत में अपने डिवाइसों को फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे थर्ड-पार्टी ऑफलाइन रिटेलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेच रही है.
सिंगल-ब्रांड रिटेल (एसबीआरटी) में 30 प्रतिशत स्थानीय सोर्सिंग मानदंड में ढील देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए, एप्प्ल ने पिछले साल कहा था, "हम इसे संभव बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा समर्थन और कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं."