नई दिल्ली: अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. ऋण-ग्रस्त कंपनी रिलायंस ने यह जानकारी शनिवार को एक फाइलिंग में दी.
अनिल अंबानी ने दिया रिलायंस कम्युनिकेशंस के निदेशक के पद से इस्तीफा - अनिल अंबानी
अनिल अंबानी के साथ छाया वीरानी, रायना करणी, मंजरी काकर, सुरेश रंगाचर ने भी आरकॉम के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
अनिल अंबानी ने दिया रिलायंस कम्युनिकेशंस के निदेशक के पद से इस्तीफा
फाइलिंग के अनुसार, अंबानी के साथ छाया वीरानी, रायना करणी, मंजरी काकर, सुरेश रंगाचर ने भी आरकॉम के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
वर्तमान में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही आरकॉम ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वैधानिक बकाया पर फैसला सुनाए जाने के बाद देनदारियों के लिए प्रावधान के कारण जुलाई-सितंबर 2019 के लिए 30,142 करोड़ रुपये का समेकित नुकसान दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:सरकार की दूरसंचार क्षेत्र की चिंताओं को दूर करने की इच्छा: सीतारमण