नई दिल्ली :अगर आप आने वाले समय में घर लेने के लिए सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. संपत्ति सलाहकार एनारॉक कहते है कि 2021 में सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.8 लाख इकाई हो सकती है.
लेकिन इसे अभी भी कोविड-पूर्व स्तर तक पहुंचने में वक्त लगेगा. एनारॉक की शोध (Anarock Research Report) के अनुसार 2021 में सात शहरों में आवासीय बिक्री वार्षिक आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,79,527 इकाई होने की उम्मीद है, जो कि पिछले साल 1,38,344 इकाई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में सात शहरों -दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में आवासीय बिक्री 2,61,358 इकाई थी. सलाहकार ने यह भी अनुमान लगाया कि बिक्री 2022 में 2,64,625 इकाई और 2023 में 3,17,550 इकाई तक बढ़ सकती है.