मुंबई: आनंद महिंद्रा एक अप्रैल 2020 से महिंद्रा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद से हट जाएंगे. महिंद्रा समूह ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
महिंद्रा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद से हटेंगे आनंद महिंद्रा - कारोबार न्यूज
एक नियामक फाइलिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 से कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष होंगे.
महिंद्रा समूह के कार्यकारी चेयरमैन पद से हटेंगे आनंद महिंद्रा
बयान के अनुसार महिंद्रा एक अप्रैल 2020 से महिंद्रा एंड महिंद्रा निदेशक मंडल के गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में होंगे. यह सेबी के दिशानिर्देश के अनुरूप है.
पवन गोयनका एक अप्रैल से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे. गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में महिंद्रा संरक्षक की भूमिका निभाएंगे और रणनीतिक योजना जैसे मामलों में निदेशक मंडल को मजबूती प्रदान करेंगे.
Last Updated : Dec 20, 2019, 3:42 PM IST