दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फ्यूचर रिटेल में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के लिये बातचीत कर रही अमेजन

अमेजन इंडिया फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में 8 से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये बातचीत कर रही है. वहीं फ्यूचर रिटेल ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. अगर यह सौदा होता है तो इससे अमेजन को भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

फ्यूचर रिटेल में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के लिये बातचीत कर रही अमेजन

By

Published : Aug 13, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन खुदरा कारोबार से जुड़ी घरेलू कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में 8 से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये बातचीत कर रही है. दोनों के बीच यह बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि किशोर बियाणी की अगुवाई वाली कंपनी अगले कुछ सप्ताह में यह सौदा पूरा करने की उम्मीद कर रही है.

इस बारे में संपर्क किये जाने पर अमेजन इंडिया ने कहा कि कंपनी अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती. वहीं फ्यूचर रिटेल ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. अगर यह सौदा होता है तो इससे अमेजन को भारतीय बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें -आईओसी रिफाइनिंग, पेट्रो रसायन क्षमता बढ़ाने के लिये करेगी 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश

कंपनी पहले से ऑनलाइन खुदरा कारोबार में है. दोनों कंपनियों के बीच कुछ महीनों से बातचीत हो रही है. हालांकि इस साल की शुरूआत में ई-वाणिज्य मार्केटप्लेस के लिये एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) नियमों को कड़ा किये जाने के बाद बातचीत थम गयी थी.

नये नियम विदेशी निवेश वाली खुदरा कारोबार के लिये आनलाइन मंच (मार्केटप्लेस) उपलब्ध कराने वाली कंपनियों पर उन इकाइयों के उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाती हैं जिसमें उनकी हिस्सेदारी है.

साथ ही विशेष विपणन व्यवस्था प्रतिबंधित करती है. एक अन्य सूत्र ने कहा कि बातचीत कुछ सप्ताह पहले शुरू हुई और अब इसे अंतिम रूप दिया गया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details