नई दिल्ली: अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन की भारत स्थित आनलाइन मार्किटप्लेस इकाई अमेजन सैलर सविर्सिज का नुकसान 2018- 19 में कम होकर 5,685 करोड़ रुपये रहा. उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक यह घाटा इससे पिछले साल के मुकाबले 9.5 प्रतिशत कम है.
बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफार्म टॉफलर द्वारा प्राप्त दस्तावेज के अनुसार इससे पिछले वर्ष कंपनी को 6,287.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
दस्तावेज के मुताबिक अमेजन सैलर सविर्सिज की कमाई 2018- 19 में इससे पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़कर 7,778 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.