अगले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से मिल सकते हैं अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस
अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस उद्योग जगत के लोगों अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों से मिलने की संभावना है.
नई दिल्ली: अमेजॉन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस अगले सप्ताह भारत का दौरा करेंगे. सूत्रों के अनुसार वह उद्योग जगत के लोगों के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अधिकारियों से मिल सकते हैं.
अमेजॉन ने भारत में अपने व्यवसाय में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है. इसके साथ ही देश में व्यापारियों के एक वर्ग के विरोध को भी देखा है. व्यापारियों के वर्ग ने दावा करते हैं कि अमेजॉन और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट सहित ई-कॉमर्स दिग्गज गहरी छूट प्रदान करते हैं और एफडीआई के नियमों का उल्लघंन करते हैं.
ये भी पढ़ें-संपत्ति के संयुक्त मालिक सरल फॉर्म के जरिये दाखिल कर सकेंगे रिटर्न: आयकर विभाग
पिछले साल सरकार ने विदेशी निवेश के साथ ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के लिए नियम कड़े कर दिए थे. इन नियमों ने ऐसे प्लेटफार्मों को विक्रेताओं के उत्पादों की पेशकश करने से रोक दिया. जिसमें वे एक हिस्सेदारी रखते हैं.
बेजोस के सरकारी अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में विनियामक मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज