दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फेस्टिव सीजन में ई-टेलर्स ने की बंपर कमाई, 6 दिनों हुई 19 हजार करोड़ रुपये की बिक्री - Amazon and Flipkart

बेंगलुरू की रिसर्च कंपनी रेडसीयर कंसल्टेंसी ने बताया कि इन छह दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही.

फेस्टिव सीजन में ई-टेलर्स ने की बंपर कमाई, 6 दिनों हुई 19 हजार करोड़ रुपये की बिक्री

By

Published : Oct 9, 2019, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: अमेजन और फ्लिपकार्ट की अगुवाई में ई-टेलर्स (इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन के जरिए खुदरा सामान बेचने वाला) ने 29 सितंबर से लेकर चार अक्टूबर के बीच महज छह दिनों में कुल तीन अरब (करीब 19,000 करोड़ रुपये) की कुल बिक्री की है. इस आंकड़े का जिक्र मंगलवार को एक रिपोर्ट में किया गया.

बेंगलुरू की रिसर्च कंपनी रेडसीयर कंसल्टेंसी ने बताया कि इन छह दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही.

ये भी पढ़ें-त्यौहारी सेल में स्नैपडील की बिक्री 52 प्रतिशत बढ़ी, छोटे शहरों का बड़ा योगदान

त्योहारी सीजन की बिक्री के पहले संस्करण में जोर पकड़ी खरीदारी को देखते हुए उम्मीद की जाती है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन बिक्री छह अरब डॉलर (39,000 करोड़ रुपये) तक जा सकती है.

रेडसीयर कंसल्टिंग के संस्थापक व सीईओ अनिल कुमार ने कहा, "चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद त्योहारी सीजन के पहले दौर में रिकॉर्ड तीन अरब डॉलर की खरीदारी हुई है, जिससे ऑनलाइन खरीदारी के प्रति उपभोक्ताओं में तेजी के रुझान का संकेत मिलता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details