नई दिल्ली:आर्थिक सुस्ती की चर्चा के बीच ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने कहा कि उसे विक्रेताओं में चिंता के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. आगामी त्यौहारी मौसम के लिए ब्रांड नए उत्पादों को पेश कर रहे हैं और कंपनी को त्यौहार में बेहतर बिक्री की उम्मीद है.
अमेजन की त्यौहारी सेल 29 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच है. कंपनी को छोटे शहरों और कस्बों से अपने 70 प्रतिशत ग्राहक मिलने की उम्मीद है.
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (श्रेणी प्रबंधन) मनीष तिवारी ने कहा, "हमारे मंच पर पांच लाख विक्रेता मौजूद हैं. नए विक्रेताओं के जुड़ने की दर अच्छी है. पिछले 12 महीनों में हमने साढ़े तीन लाख से पांच लाख विक्रेताओं के आंकड़े को छुआ है. हमें चिंता (अर्थव्यवस्था की रफ्तार कम होने की) के कोई लक्षण नहीं दिखते."