हांगझोउ: ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने सोमवार को सिंगल्स डे सेल्स अभियान में 17 घंटे से कुछ अधिक समय में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.82 अरब डॉलर की बिक्री की थी.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि अभी बिक्री के छह घंटे 45 मिनट बचे हुए हैं. कंपनी ने पिछले साल सिंगल्स डे में 24 घंटे में 30.8 अरब डॉलर की बिक्री की.
कंपनी ने कहा कि इस साल सिंगल्स डे में उसने पहले एक मिनट आठ सेकंड में एक अरब डॉलर और पहले एक घंटे में 12 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया.
इस साल शॉपिंग फेस्टिवल समारोह में ग्रैमी अवार्ड प्राप्त गायिका टेलर स्विफ्ट समेत कई अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस सिंगल्स डे में 78 देशों के दो लाख से अधिक ब्रांडों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:देश की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस' की पहले महीने में कुल कमाई 70 लाख: सूत्र