नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने हरियाणा में अपना 3जी नेटवर्क बंद कर दिया. 3जी नेटवर्क के ग्राहकों को कंपनी ने 4जी में स्थानांतरित कर दिया है. कंपनी का इरादा धीरे-धीरे देशभर में 3जी नेटवर्क को बंद करने का है। इसी के तहत यह कदम उठाया गया है.
एयरटेल ने बयान में कहा, "हरियाणा में ग्राहकों को अब एयरटेल मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं द्रुत गति के 4जी नेटवर्कपर एचडी गुणवत्ता वाली वोल्ट कॉलिंग के साथ उपलब्ध होगी. कोलकाता के बाद हरियाणा दूसरा सर्किल है, जहां एयरटेल ने 3जी सेवाओं को बंद कर दिया है."