दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयरटेल ने 5जी के मुख्य नेटवर्क के लिये एरिक्सन को चुना - एयरटेल ने 5जी के मुख्य नेटवर्क के लिये एरिक्सन को चुना

एयरटेल ने कहा कि एरिक्सन हमारा मुख्य नेटवर्क भागीदार है और इस प्रौद्योगिकी से हमें मुख्य नेटवर्क को विस्तृत करने में मदद मिलेगी.

एयरटेल ने 5जी के मुख्य नेटवर्क के लिये एरिक्सन को चुना

By

Published : Oct 16, 2019, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने देश में अपने नेटवर्क में 5जी के लिये तैयार क्लाउड प्रौद्योगिकी लगाने के लिये स्वीडन की कंपनी एरिक्सन का चयन किया है. दोनों कंपनियों ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

भारती एयरटेल के मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखोन ने एक बयान में कहा, "एरिक्सन हमारा मुख्य नेटवर्क भागीदार है और इस प्रौद्योगिकी से हमें मुख्य नेटवर्क को विस्तृत करने में मदद मिलेगी, जो न केवल डेटा की क्षमता को बढ़ाएगा बल्कि हमें क्लाउड प्रौद्योगिकी के लिये तैयार भी करेगा."

ये भी पढ़ें-मनमोहन सिंह-राजन का कार्यकाल सार्वजनिक बैंकों के लिए 'सबसे बुरा दौर' था: सीतारमण

एरिक्सन के प्रमुख (दक्षिण पूर्वी एशिया, ओसीनिया और भारत) नुंजियो मिर्तिल्लो ने कहा, "इस प्रौद्योगिकी को लगाने से एयरटेल को उपभोक्ताओं की तेजी से बढ़ती मांग की पूर्ति में मदद मिलेगी."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details